November 23, 2024

घर पर बनाएं मेकअप प्राइमर

0

आज कल ऑफिस हो या फिर पार्टी, लड़कियों को तैयार हो कर जाना बेहद पसंद होता है। ऐसे में अच्‍छी ड्रेस के साथ चेहरे पर ढंग से किया गया मेकअप हर किसी का ध्‍यान खींचता है। मेकअप लगाने से पहले चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाया जाना चाहिये। बिना प्राइमर के मेकअप को ज्‍यादा देर तक टिका कर रख पाना थोड़ा मुश्‍किल होता है। अगर आप घर पर प्राइमर बनाना चाहती हैं तो यह बिल्‍कुल आसान है।

प्राइमर बनाने की सामग्री-
    एलोवेरा जेल
    सनस्‍क्रीन लोश
    फाउंडेशन या लोशन

​प्राइमर बनाने का तरीका-
    सबसे पहले एक छोटी सी कांच की शीशी लें और उसमें सनस्‍क्रीन डालें।
    फिर इसमें बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल मिलाएं
    फिर थोड़ा सा फाउंडेशन या लोशन मिक्‍स करें
    इन सभी को किसी स्‍टिक या चम्‍मच की मदद से मिलाएं और गाढा पेस्‍ट तैयार करें
    आपका प्राइमर चेहरे पर लगाने के लिये तैयार है।

​फेस प्राइमर बनाने का दूसरा तरीका
कई महिलाओं को एलोवेरा जेल सूट नहीं करता। इसके लिये प्राइमर बनाने के लिये दूसरा तरीका भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है जिसमें ग्लिसरीन का उपयोग होता है।

​सामग्री-

ग्लिसरीन, मॉइश्चराइजर, स्प्रे बॉटल और पानी।
​प्राइमर बनाने का तरीका-
    एक कटोरी में 1 चम्‍मच ग्लिसरीन लें और 3 चम्मच पानी मिक्‍स करें।
    फिर इसमें आधा चम्‍मच मॉइश्चराइजर मिलाएं।
    इन्हें चम्मच से चलाते हुए अच्छी तरह मिलाएं और घोल तैयार करें।
    इस घोल को एक स्‍प्रे बॉटल में भरें और लगाएं।

​जानें, प्राइमर लगाने का तरीका
प्राइमर लगाने से चेहरे के ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं। वहीं, हल्‍की फुल्‍की झुर्रियां भी हों तो वह भी छुप जाती है। प्राइमर लगाने से पहले चेहरे को धो कर क्रीम लगा लें। फिर प्राइमर लेकर अपने गाल, माथे, आंखों के नीचे और गले पर लगाएं। प्राइमर को सूखने के लिये थोड़ा सा समय दें। जब यह सूख जाए तब ऊपर से मेकअप करना शुरू कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *