NZ एकमात्र ऐसी टीम जिसके साथ हम नंबर-1 साझा करने के लिए तैयार

0
kohli_766_1582172800_618x347.jpeg

वेलिंग्टन
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बुधवार को भारतीय दूतावास का दौरा किया. इस अवसर पर वेलिंग्टन में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और सम्मान की बात की. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली ने यह बात कही है. कोहली ने कहा, 'भारतीय उच्चायोग आना हमेशा खास रहता है क्योंकि हमें यहां भारत से आए कई लोगों से मिलने का मौका मिलता है.'

उन्होंने कहा, 'हमने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को लेकर बातें सुनी हैं और मैं इससे ज्यादा सहमत नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि अगर हमें टेस्ट रैंकिंग में किसी टीम के साथ अपना स्थान शेयर करना पड़े तो वह न्यूजीलैंड की ही टीम होगी.'

कोहली और केन विलियमसन इस महीने के शुरू में पांचवें टी20 मैच में नहीं खेले थे और इस दौरान सीमा रेखा के पार आपस में बात करते हुए उनका वीडियो काफी चलन में रहा था.

कोहली ने कहा, ‘हम अब उस स्तर पर पहुंच चुके हैं जहां प्रत्येक टीम हमें हराना चाहती है और न्यूजीलैंड भी अलग नहीं है. लेकिन अंतर यह होगा कि इसमें कोई द्वेष नहीं होगा. यही वजह है कि मैं केन के साथ सीमा रेखा के पार बैठकर मैच के बीच में क्रिकेट पर नहीं, बल्कि जिंदगी पर बात करता हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *