पैसा नहीं मिलने पर नाराज़ गोलू ने मौत को गले लगाया
जोगी एक्सप्रेस
कोरिया वेस्ट चिरीमिरी पोडी मृतक नासिर खान उर्फ गोलू उम्र 24 वर्ष पिता अब्दुल खलील (पप्पू टेंट हाउस) गोलू बहुत व्यावहारिक लड़का था जिसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, ना ही किसी प्रकार की किसी से कोई दुश्मनी थी साधारण सा लड़का था कई बार वह अपने काम से बाहर जाता था दो-तीन दिन में लौट आता था घर वालों ने सोचा कि कहीं गया हुआ है इसलिए उन्होंने थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई और ना ही खोजने की कोशिश की गई 2 दिन बाद उसकी लाश पेड़ पर लटकी हुई पाई गई आत्महत्या है या हत्या अब तक यह समझ पाना मुश्किल है मृतक गोलू अपने परिवार का सबसे छोटा लड़का था छोटा होने के कारण वह काफी दुलारा और बहुत ही साधारण था,वही दो दिन पूर्व गोलू ने अपनी माँ से पैसो की मांग कर रहा था ,परन्तु माँ के पास उस वक़्त पैसे न होने के कारण गोलू की माँ ने कहा शाम को तुम्हारे पापा आएंगे तो मैं पैसा ले कर दूंगी ,परन्तु पैसो का इन्तेजाम न होने की वजह से रूठ कर गोलू घर से कही चला गया ,जिस पर घर वालो ने लगतार कई बार गोलू के फ़ोन पर संपर्क करना चाहा ,परन्तु फ़ोन स्विच ऑफ था ,एस पर घर वालो ने सोचा की अपने दोस्तों के घर बिलासपुर गया होगा ,एक दो दिन में वापस आ जायेगा ,लेकिन आज चरवाहे ने सुचना दी की कोई आदमी चिरमिरी का जंगल [पोखरी ] में फ़ासी पर लटका हुआ है ,जिस की सुचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी घटना स्थल पहुँच कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ,अभी तक हत्या का स्पस्ट कारण ज्ञात नहीं हो सका है ,जाँच के बाद ही एस का पर्दाफाश होने की संभावना की जा रही है !
इनका कहना है ….
अभी तक तो मामला आत्महत्या का लग रहा है ,सारी जानकारी जाँच के बाद ही बता पाउँगा फिलहाल पी एम् के लिए भेजा जा रहा है ,बाकी डिटेल्स पी एम् रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी ,
डी आर टंडन
थाना प्रभारी पोंडी जिला कोरिया