तेजी के साथ खुला शेयर बाजार थोड़ी देर में फिसला, उतार-चढ़ाव जारी
मुंबई
हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ खुला बाजारसेंसेक्स 67 अंक की तेजी के साथ खुला थाथोड़ी ही देर में शेयर बाजार टूट गयाशेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार टूट गए. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 67 अंकों की तेजी के साथ 41,324.04 पर खुला. सुबह 9.31 बजे तक सेंसेक्स 106 अंक टूटकर 41151 पर पहुंच गया और फिर सुबह 9.39 तक सेंसेक्स 90 अंक की तेजी के साथ 41347 पर पहुंच गया. . बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी की तेजी के साथ सुबह 12,131 पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें भी गिरावट आ गई. सुबह 9.52 बजे तक निफ्टी 14 अंक टूटक 12,099.45 पर पहुंच गया.
ऑटो, मेटल,पीएसयू बैंक जैसे सेक्टर लाल निशान में दिख रहे हैं, जबकि एनर्जी, आईट और फार्मा सेक्टर में तेजी देखी गई.