November 23, 2024

हॉकी इंडिया ने 27 दिनों तक चलने वाले महिला कैंप के लिए चुनीं 25 कोर संभावित

0

नई दिल्ली 
हॉकी इंडिया ने 25 सदस्यीय महिला संभावित खिलाड़ियों की कोर टीम की घोषणा शनिवार को की। चयनित खिलाड़ी आज से बेंगलुरु के साई सेंटर में प्रैक्टिस शुरू करेंगी। 27 दिनों तक चलने वाली इस ट्रेनिंग और कंडीशनिंग कैंप में खिलाड़ी हेड कोच शोर्ड मारिन की देख-रेख में प्रैक्टिस करेंगी। इसी साल तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स की तैयारी के मद्देनजर इस कैंप को अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम को जुलाई-अगस्त में ओलिंपिक गेम्स से पहले एशियाई चैंपियंस ट्रोफी में हिस्सा लेना है। कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि कैंप में फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान रहेगा।

सभावित खिलाड़ी: सविता, रजनी इतिमारपु, बिचू देवी खरिबाम, दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखरंबम, सोनिका, नमिता टोप्पो, रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, उदिता। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *