एकेएफआई ने पाकिस्तान को पत्र लिख कहा, भारतीय कबड्डी टीम को तिरंगा उपयोग करने की अनुमति न दें
नई दिल्ली
एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि अनधिकृत भारतीय कबड्डी टीम को सर्कल के फाइनल के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग करने की अनुमति न दें।
लगभग 45 खिलाड़ियों और कोचों के एक समूह के भारतीय टीम 'कबड्डी विश्व कप' नामक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिना किसी आधिकारिक अनुमति या मंजूरी के पाकिस्तान के दौरे पर गई। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को लाहौर में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा।
एकेएफआई ने स्पष्ट किया कि उसने किसी भी कबड्डी टीम के पाकिस्तान के टूर्नामेंट के लिए दौरे को मंजूरी नहीं दी है और पाकिस्तान फेडरेशन से कहा है कि वह टीम को जर्सी या ट्रैक सूट में भारत का उपयोग करने की अनुमति न दे जो खिलाड़ी पहन रहे होंगे।