November 24, 2024

भागवत कथा से पूर्व आज निकलेगी शोभायात्रा

0

रायपुर
श्रीमद भागवत कथा प्रचार समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कल 16 फरवरी रविवार से प्रारंभ होकर 22 फरवरी को कथा की विश्रांति होगी। भागवत कथा से पूर्व सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। कथा वाचन मथुरा के आचार्य विष्णु प्रसाद दीक्षित जी करेंगे। यह कथा नलवा वाले सेठ नरसिंह दास पुत्र मनीरामभाऊका व हरिश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राजेश गर्ग परिवार की ओर से करायी जा रही है।

कथा वाचन के लिये आचार्य दीक्षित जी महाराज का आगमन रायपुर हो चुका है। कथा समता कालोनी रासगरबा मैदान में दोपहर को 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी। कथा प्रांरभ होने से पूर्व 16 फरवरी की सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर समता कालोनी से निकलेगी जो कालोनी का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर आकर संपन्न होगी।

16 फरवरी को श्रीमद् भागवत महात्म्य, 17 फरवरी को श्री शुक्र परीक्षित सवाद एवं कपिल उपदेश, 18 फरवरी को भरत चरित्र, श्री नरसिंह अवतार, 19 फरवरी को श्री वामनावतार, श्रीराम कथा एवं भगवत श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 20 फरवरी को बाललीला, कालिया नाग व गोवर्धन लीला, 21 फरवरी को श्री रासलीला, कंस वध व रुक्मणी विवाह, 22 फरवरी को श्री सुदामा चरित्र, राजा परिक्षित मोक्ष एवं कथा विश्राम तथा 23 फरवरी को हवन पूणार्हूति के दोपहर 12.30 बजे गरबा ग्राउंड, पानी टंकी के पीछे समता कॉलोनी में भंडारा व प्रसादी का वितरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *