प्राकृतिक आपदा से मृतको के आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता के रूप 29.50 लाख रूपये की स्वीकृत
jogi express
बैकुण्ठपुर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 29 लाख 50 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होनें सहायता राशि की स्वीकृति छत्तीसगढ़ राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत दी है। अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंषी ने बताया कि तहसील बैकुण्ठपुर के ग्राम मझ्ागवां के राजाराम की कुआ में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिष श्री रमेष, ग्राम सोरगा के निवासी श्री मानसाय की डबरी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिष श्रीराम, ग्राम केनापारा के यषकुमार की कुआ में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिष लहरी प्रसाद और ग्राम आंजोकला के निवासी विरेन्द्र कुमार की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिष रामप्रताप को क्रमष 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार ग्राम केनापारा के निवासी गौतम की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिष राजेन्द्र, ग्राम सरडी के निवासी धरमपाल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिष श्रीमती फूलकुवंर और ग्राम बिषुनपुर के निवासी अलम्बुज की नाला के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिष पूरनलाल को क्रमषः 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।