ट्रैफिक जागररुकता रैली आज
रायपुर। शनिवार 15 फरवरी को ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग करने के लिए जागरुकता रैली का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन, रायपुर पुलिस व रायपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मरीन ड्राइव से रैली सुबह 10 बजे निकाली जाएगी। इस रैली में युवाओं के साथ आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होकर यातायात नियमों का पालन करने संदेश देंगे। रैली हेतु नगर की सभी सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है। यह रैली मरीन ड्राइव से शुरू होकर एसआरपी चौक में यू-टर्न लेते हुए वापस मरीन ड्राइव में जाकर खत्म होगी। इस मौके पर स्कूल काॅलेज के युवा, शहर के सामाजिक व स्वयं सेवी संगठन बडी संख्या में हिस्सा लेकर ट्रैफिक नियम न तोड़ने वाहन चालकों को जागरुक करेंगे। इस मौके पर यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों के संबंध में क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी व शहर की दिव्यांग बेटियां सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम न तोड़ने की अपील करेंगी। रैली में रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. एस भारती दासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख, नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार, जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. गौरव कुमार सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री दामू अम्बेडकर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, कई सामाजिक संगठन आम नागरिकों के साथ शामिल होगें।