राज्यपाल अनुसुईया उइके आज से 17 फरवरी तक नागपुर और छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगी
रायपुर
राज्यपाल अनुसुईया उइके 14 फरवरी से 17 फरवरी तक नागपुर और छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगी. उइके 14 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे पुलिस परेड ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगी और शाम 4 बजे नागपुर पहुंचेंगी. वहां शाम 5 बजे सीनियर भोंसले पैलेस में आयोजित ‘राजरत्न अवार्ड-2020’ कार्यक्रम में शामिल होंगी.
राज्यपाल उइके नागपुर से रात्रि 7 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे छिन्दवाड़ा पहुंचेंगी. राज्यपाल छिंदवाड़ा में 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी. वे 16 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे छिंदवाड़ा जिले के चौरई में आयोजित सर्व आदिवासी जन जागृति महा सम्मेलन में शामिल होंगी. उइके 17 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे एडिफाई स्कूल लहगडुआ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके बाद अपरान्ह 2 बजे बालक छात्रावास मैदान तामिया में आयोजित महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगी.