LPG गैस तो महंगा हुआ, लेकिन अब मिलेगी दोगुनी सब्सिडी
नई दिल्ली
इंडियन ऑयल ने 14.2 किलो वाले सिलिंडर 144.50 रुपये तथा 5 किलो वाले सिलिंडर 52 रुपये महंगा कर दिया। अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के सिलिंडर की कीमत 858.50 रुपये पर पहुंच गई। कीमत में अचानक से आई इतनी तेजी को लेकर सरकार की तरफ से बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि गैस की कीमत इंटरनैशनल मार्केट के हिसाब से तय होती है।
सरकार हर गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देती है। कीमत बढ़ने के बाद ऐलान किया गया कि अब 154 रुपये की जगह 291 रुपये सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी की राशि बढ़ जाने से कन्ज्यूमर इंटरनैशनल मार्केट में गैस की कीमत में उठापटक से प्रभावित नहीं होंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वालों को अब 175 रुपये की जगह 312 रुपये सब्सिडी मिलेगी।
कीमत में तेजी के बाद दिल्ली में अब 14 किलो का गैस सिलिंडर 858.50 रुपये में मिलेगा। यहां 144.50 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं, कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाकर 896.00 रुपये के दाम पर सिलिंडर मिलेगा। मुंबई में 145 रुपये की बढ़ोतरी के साथ नया दाम 829.50 रुपये हो गया है और चेन्नै में 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 881 रुपये हो गया है। आइए, जानते हैं किन शहरों में अब किस भाव पर एलपीजी सिलिंडर मिलेगा।