December 5, 2025

गैस सिलेंडर की कीमतों में बेतहासा इजाफा कर रसोई का बजट बिगाड़ रही है मोदी सरकार-लखन बघेल

0
lakhan baghel1


महासमुंद (बागबाहरा) लोकसभा सचिव महासमुंद प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल व संभाग सहसंयोजक रायपुर कांग्रेस सेवादल सोशल मीडिया लखन बघेल ने कहा कि गैस सिलेंडरों में कीमतों का इजाफा कर किचन का बजट बिगाड़ रही है केन्द्र में बैठी मोदी सरकार।श्री बघेल ने कहा कि मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था तो सम्भाल नहीं पा रहे हैं। इसलिए घर की रसोई की अर्थव्यवस्था गिरा रहे हैं। मनमोहन सिंह सरकार के समय थोड़े भी दाम बढ़ते थे तो सिलेंडर लेकर इनके बड़े नेता प्रर्दशन किया करते हैं। और अभी चुप्पी साधे हैं।इस मौके पर कार्यकारिणी विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र चक्रधारी, संयुक्त सचिव मनीष ठाकुरसोमेश साहू, सचिव घनश्याम बैरागी , युवा नेता नरेंद्र यादव, संयुक्त महामंत्री बंटी तांडी,खगेश नेगी, कृष्णा यादव, संजू यादव, अभिषेक यादव, दीपक यादव,फलेश साहू, देवाशीष यादव, सृजन यादव, जयकुमार, सेवाराम चक्रधारी समेत बड़ी संख्या कांग्रेस जन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *