शासन के 10 करोड़ प्रतिवर्ष बचाने और मीसा सम्मान निधि 2008 को रद्द करवाने पर प्रभारी पीएल पुनिया और चंदन यादव ने कांग्रेस प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी की पीठ थपथपाई
रायपुर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव,राज्यसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया एवं प्रभारी सचिव चंदन यादव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी के उस मुहिम को बधाई दी जिसमें उनके द्वारा यह मांग की गई थी कि प्रदेश में पूर्ववती भाजपा सरकार द्वारा मीसा सम्मान निधि 2008 को रद्द किया जाए जिसके कारण कि प्रदेश के राजकीय कोष को लगभग 10 करोड़ का अतिरिक्त भार हर वर्ष पहुंचता है। इस विषय को तत्काल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तत्काल संज्ञान में लेकर मीसा कानून 2008 को रद्द करने का फैसला लिया। प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि दोनों प्रभारियों ने इस काम के लिए उनकी जो पीठ थपथपाई इससे उनके जैसे कांग्रेस पार्टी की नीति-रीति और विचारधारा में चलने वाले कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ता है और कांग्रेस की विचारधारा में चलकर अहिंसा पूर्वक आंदोलन करने की सीख भी मिलती है।