ब्लाक अध्यक्ष राकेश सूर्या के नेतृत्व में शालेय शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला महापौर रेड्डी से
जोगी एक्सप्रेस
कोरिया नगर पालिक निगम चिरिमिरी के शिक्षक न0नि0 संवर्ग के विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश खैरवार के मार्गदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सूर्या के नेतृत्व में एक दल महापौर के डोमरू रेड्डी जी से भेंट कर अपनी बात रखी।ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सूर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर जी ने जिस इच्छा शक्ति और जीवटता से हमारी बात सुनी और पर्याप्त समय दिया हम उनके तहे दिल से आभारी हैं और संघ उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करता है।सूर्या ने आगे कहा कि हमने पदोन्नति,क्रमोन्नति,समयमान वेतनमान सहित कई मसलों पर विस्तृत चर्चा महापौर जी से करते हुए हमने उनसे कहा कि सेवा पुस्तिका संधारण पूरा नहीं हुआ है साथ ही सत्यापन एक बार भी 1998 से आज तक नहीं हुआ है।ऐसे ही प्रभारी की भूमिका में कार्यरत शिक्षाकर्मी बिना आदेश के प्रभारी हैं आदेश के अभाव में विशेष अर्जित अवकाश और यात्रा भत्ता जैसे जरूरी चीजों से वंचित होना पड़ रहा।साथ ही शासकीय कार्य से आने जाने पर यात्रा भत्ता का प्रावधान है किंतु हमें सुविधा से वंचित रखा जा रहा है ,साथ ही जितने भी लंबित एरियर राशि सभी प्रकार के शेष हैं राशि मांग राज्य से कर अविलंब प्रदान किया जाये की मांग हमने की।जिस पर कई मुद्दों पर अधीनस्थ विभाग से गाइड लाइन मंगवा कर कार्यवाही की बात की।एवं जिन मुद्दों पर निगम सक्षम है उन पर त्वरित कार्यवाही होगी ऐसा माननीय महापौर जी ने आश्वासन दिया।वार्ता दल में वरिष्ठ सदस्य भरत जायसवाल,मंगल सिंह,गीता सिंह और ब्लॉक संयोजक के प्रफुल्ल रेड्डी सम्मिलित रहे।