November 22, 2024

30 अक्टूबर को शिक्षाकर्मी करेंगे आंदोलन..! 20 नवम्बर से होगी शालाओं में तालाबंदी..

0
सूरजपुर ,अजय तिवारी – जिले में लंबित सहायक शिक्षक पंचायत की पदोन्नति, एरियर्स भुगतान, सहायक शिक्षक पंचायत को सामानुपातित वेतन, क्रमोन्नत वेतनमान, सातवां वेतनमान, संविलियन सहित अन्य मांगों को लेकर सूरजपुर जिले के छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संयुक्त मोर्चा के तहत सभी शिक्षाकर्मी संघ संगठित होकर 30 अक्टूबर को प्रतापपुर, सूरजपुर, भैयाथान, ओड़गी, प्रेमनगर, रामानुजनगर, विकासखंड के शिक्षाकर्मी आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए धरना प्रदर्शन रैली कर ज्ञापन सौपेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने बताया की जिला मुख्यालय के शिव पार्क में संगठन के ब्लाक अध्यक्ष, जिला ब्लाक पदाधिकारी व् सक्रीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुई बैठक में आंदोलन की सामूहिक रणनीति बनाते हुए आगामी 20 नवंबर से होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन में सर्व सहभागिता के प्रयास पर चर्चा की गई। संघ की बैठक में विपिन राजवाड़े, कृष्ण कुमार सोनी, कमलेश यादव, मो. महमूद, पीताम्बर सिंह, सुरेंद्र दुबे, शहादत अली, भुवनेश्वर सिंह, गिरवर यादव, मो. शमीम, राकेश शुक्ला, भूपेश सिंह, अशोक लाल कुर्रे, चंद्रविजय सिंह, सतीश साहू, मिथलेश पाठक, अजय गोस्वामी, हज़ारीलाल चक्रधारी, सुरविन्द गुर्जर, संधारि देवांगन, बिजेंद्रलाल, मनोज कुशवाहा, अनुज राजवाड़े, चंद्रदेव सिंह, नितिन श्रीवास्तव, दीपन राजवाड़े, शिव सिंह, दिनेश पाण्डेय उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *