November 24, 2024

नक्सली घटनाओं की जांच में फॉरेंसिक साईंस के महत्व पर कार्यशाला का आयोजन

0

रायपुर ,पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में आज यहां नक्सली घटना के जांच के मामलों पर फॉरेंसिक साईंस के महत्व पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी एवं गुजरात एंटीकरप्शन ब्यूरो के डायरेक्टर श्री केशव कुमार ने फॉरेंसिक साईंस की बारिकीयों से अवगत कराया। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक और निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को नक्सल प्रकरणों की जांच में फॉरेंसिक साईंस के महत्व को बताया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीजीपी श्री अवस्थी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को फॉरेंसिक साईंस का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। किसी भी जांच को फॉरेंसिक साईंस की सहायता से जल्दी सुलझाया जा सकता है। इसके साथ ही वैज्ञानिक तरीके तथ्यों को जुटाने से अपराधियों तक शीघ्र पहुंचा जा सकता है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि नक्सल प्रकरणों की जांच में भी फॉरेंसिक साईंस का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, सुकमा, कोण्डागांव, धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव, कवर्धा, जशपुर, और बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला में सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *