CAA-NRC पर भड़काऊ बयान देना टीचर को पड़ा भारी, सस्पेंड
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर को नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर भड़काऊ भाषण देना भारी पड़ गया. टीचर ने दिल्ली के शाहीन बाग में जनवरी में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. कुछ लोग स्कूल के बाहर टीचर के निलंबन की मांग कर रहे थे. भारी विरोध के चलते विद्यालय प्रशासन ने महिला शिक्षिका को सोमवार को सस्पेंड कर दिया.
इस महिला टीचर ने सीएए और एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद लोगों ने उसे स्कूल से हटाने की मांग तेज कर दी. हालांकि रविवार को इस महिला टीचर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने बयान पर खेद जताया था लेकिन इस पर विवाद नहीं थमा. सोमवार को कुछ संगठनों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया और महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की. इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने टीचर को निलंबित कर दिया.