ई-टेंडर घोटाला: केंद्रीय एजेंसी ने कहा EOW ने नहीं भेजा डाटा, इसलिए आगे नहीं बढ़ पा रही जांच
भोपाल
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बहुचर्चित ई टेंडर घोटाले (e tender scam) में अब केंद्र और राज्य सरकार की जांच एजेंसियों में टकराव हो रहा है. टेंडर से जुड़े डाटा (DATA) को लेकर दोनों एजेंसियों के अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.केंद्र की एजेंसी कह रही है कि राज्य एजेंसी EOW ने उसे पूरा डाटा नहीं दिया. लेकिन EOW का कहना है डाटा तो पूरा भेज दिया गया है. दोनों एजेंसियों के बीच इस टकराव की वजह से इस घोटाले की तकनीकी रिपोर्ट नहीं आ पा रही है. अब ये टकराहट खत्म करने के लिए बुधवार 12 फरवरी को दोनों एजेंसियों के अफसर आमने-सामने बैठ बात करेंगे.
शिवराज सरकार में हुए ई टेंडर घोटाले की जांच कमलनाथ सरकार में शुरू हुई थी. EOW ने सबसे पहले नौ टेंडर में गड़बड़ी के मामले में FIR दर्ज की थी. EOW के तत्कालीन डीजी के एन तिवारी ने बंगलुरू से आए विशेषज्ञ और जांच से जुड़े अफसरों की मदद से तमाम टेंडर से जुड़ा डाटा तकनीकी रिपोर्ट के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानि सर्ट-इन को भेजा था. सर्ट-इन ने कुछ ही महीनों में तीन टेंडर की रिपोर्ट भी EOW को भेजी थी. बाकी के छह टेंडर की रिपोर्ट अभी तक नहीं भेजी गई.
तत्कालीन डी जी के एन तिवारी के समय भी कई बार सर्ट इन ने पत्र लिखकर बाकी के छह टेंडर की तकनीकी रिपोर्ट EOW से मांगी. लेकिन वहां से कोई जबाव नहीं आया.इधर, EOW के अधिकारी भी दूसरे मामलों की जांच में उलझ गए.दो महीने पहले ही के एन तिवारी की जगह पर नए डीजी सुशोभन बेनर्जी आए. उन्होंने तकनीकी रिपोर्ट भेजने के लिए सर्ट इन को पत्र लिखे.लेकिन हुआ कुछ भी नहीं.बार-बार पत्र भेजने से परेशान सुशोभन बेनर्जी खुद ही सर्ट इन के दिल्ली स्थित ऑफिस पहुंच गए.उन्होंने टेंडर की तकनीकी रिपोर्ट का स्टेटस मांगा, तो सर्ट इन के अफसरों से चौंकाने वाला जबाव मिला.अफसरों ने बेनर्जी को बताया कि टेंडर से जुड़ा पूरा डाटा EOW से आया ही नहीं है इसलिए तकनीकी रिपोर्ट तैयार नहीं हो पायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि EOW के अफसरों ने जांच के लिए टेंडर का अधूरा डाटा भेजा है.
दिल्ली से भोपाल लौटे EOW डीजी सुशोभन बेनर्जी ने जब EOW के अफसरों से डाटा के बारे में पूछा, तो वहां से भी चौंकाने वाला जवाब मिला. EOW के अफसरों ने दावा किया कि उन्होंने सर्ट-इन को टेंडर से जुड़े पूरे रिकॉर्ड, दस्तावेज और डाटा भेज दिया है.EOW के अफसरों का कहना है डाटा भेजने के लिए बंगलुरू से आए आईटी एक्सपर्ट की मदद ली गई थी.
12 फरवरी को होगा आमना-सामनाडीजी सुशोभन बेनर्जी ने बताया कि जांच में तकनीकी रिपोर्ट की बहुत जरूरत है.इन रिपोर्ट के बाद दूसरे टेंडर की जांच भी कराना है. EOW और सर्ट इन के अफसरों के अपने-अपने तर्क हैं.डाटा को भेजने और न भेजने को लेकर कौन सही बोल रहा है और कौन झूठ,इसका पता लगाने और जांच में तेजी लाने के लिए इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस की टीम और EOW के अफसरों का आमना सामना कराया जाएगा.10 महीनों से छह टेंडर की तकनीकी रिपोर्ट नहीं आई है.उन्होंने बताया कि EOW के अफसरों और बैंगलुरू से आए तकनीकी विशेषज्ञ ने पूरा डाटा सर्ट इन को भेजने का दावा किया है.सर्ट इन ने नौ टेंडर में से सिर्फ तीन की तकनीकी रिपोर्ट भेजी है.बाकी के छह टेंडर की रिपोर्ट आज तक नहीं मिली है.12 फरवरी को सर्ट इन के अधिकारी को भोपाल स्थित EOW के हैडक्वार्टर बुलाया गया है.