November 13, 2024

ICC U19 World Cup 2020: बांग्लादेश खिलाड़ियों की हरकत पर कप्तान अकबर अली ने जताया अफसोस

0

पोटचेफ्सट्रूम
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 में जीत को सपना पूरा होना बताते हुए बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने अपनी टीम के खिलड़ियों द्वारा प्रदर्शित आक्रमकता पर अफसोस जताते हुए कहा जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दौरान तेज गेंदबाज शॉरीफुल इस्लाम के लिए फील्डिंग करते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही आक्रमकता दिखा रहे थे। इसके साथ ही बांग्लादेशी गेंदबाज हर गेंद के बाद भारतीय बल्लेबाजों को कुछ ना कुछ टिप्पणी भी कर रहे थे।

यहां तक कि बांग्लादेश के जीत के करीब पहुंचने के बाद भी इस्लाम को कैमरे के सामने टिप्पणी करते देखे गए। मैच के बाद भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की।

जीत के बाद खुशी मनाते मैदान पर पहुंचे बांग्लादेशी खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी मैदान पर मौजूद भारतीय खिलाड़ी के पास पहुंचा और उसके सामने खड़ा हो गया। यही नहीं, बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कुछ भड़काऊ बात भी कही, जिसके बाद सामने खड़े भारतीय खिलाड़ी ने उसे हाथ से दूर हटाया।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता दिखाते हुए बांग्लादेशी कप्तान अकबर ने कहा, ''हमारे कुछ गेंदबाज भावावेश में थे और ज्यादा उत्साहित हो गए थे। मैच के बाद जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं भारत को बधाई देना चाहूंगा।'' अकबर ने कहा, ''यह सपना पूरा होने जैसा है। हमने पिछले दो साल में बहुत मेहनत की है और यह उसी का नतीजा है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *