पुलिस ने जब्त किया था वोटरों में बांटने के लिए लाई गई 58 पेटी शराब, अब AAP नेता के भाई को भेजा नोटिस
नई दिल्ली
दिल्ली में शनिवार को हुई वोटिंग से ठीक 2 दिन पहले नजफगढ़ में अवैध शराब की जब्ती मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत के भाई हरीश गहलोत को तलब किया है। क्राइम ब्रांच ने रविवार को गहलोत को नोटिस भेज उन्हें सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में पुलिस पहले ही 2 युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। एफआईआर में हरीश गहलोत का भी नाम है। गिरफ्तार हुए दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि जब्त की गई शराब हरीश गहलोत की है जिसे वोटरों में बांटने के लिए मंगाया गया था।
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने नजफगढ़ में शराब की 58 पेटियों को जब्त किया था। इस मामले में 7 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई। इस बार चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुई कार्रवाई में दो करोड़ 83 लाख 15 हजार रुपए की शराब जब्त किए गए। जबकि पिछले चुनाव में यह आंकड़ा एक करोड़ 26 लाख 33 हजार रुपए का था।