December 5, 2025

कटनी के पास ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मारी, 3 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

0
katni-1.jpg

कटनी
मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले के बड़वारा थाना क्षेत्र में पटरा के पास तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कटनी जिले के जगतपुर उमरिया निवासी 9 लोग बुलेरो में सवार होकर अपने साथी की जन्मदिन की पार्टी के बाद झुकेही से लौट रहे थे, तभी बड़वारा थाना क्षेत्र पटरा के नेशनल हाइवे के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बुलेरो को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस हादसे में बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के नाम हैं मोहन सिंह, रवि पटेल और शरद कोरी.

हादसे की सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस ने सभी 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को 108 एबुलेंस से कटनी के मुख्य चिकित्सालय भिजवा दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस फरार कैप्सुल ट्रक की तलाश में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *