November 23, 2024

महिंद्रा का ई-स्कूटर, फोन से भी होता है कनेक्ट

0

नई दिल्ली
ऑटो एक्सपो 2020 में ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की। कंपनी ने e-KUV100 से eKUV300 तक कई गाड़ियों से पर्दा हटाया। इसके अलावा कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Ludix भी पेश किया है। यह कंपनी के 50cc वाले Ludix ICE स्कूटर का फुली- इलेक्ट्रिक वर्जन है। इस स्कूटर को महिंद्रा भारत में बनाती है और फ्रेंच मार्केट में अपनी सब्सिडियरी कंपनी Peugeot मोटरसाइकल के जरिए बेचती है। अब कंपनी की प्लानिंग इसे भारत में भी लाने की है। यही वजह है कि कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया है।

टॉप स्पीड और रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो एक लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ा है। इसकी बैटरी रिमूवेबल है, और इसे स्कूटर से निकालकर चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 50 किलोमीटर तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। खास बात है कि स्कूटर का वजन मात्र 85 किग्रा का है।

भले ही इस स्कूटर को भारत में एक स्लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया जा सकता है। हालांकि इसका यह मतलब कतई नहीं कि फीचर्स के मामले में यह स्कूटर किसी से भी कम है। स्कूटर में फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें प्रॉजेक्टर हेडलैंप और फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। प्यूजो ई-लुडिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग मध्य प्रदेश में महिंद्रा के पीथमपुर प्लांट में की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *