November 23, 2024

SBI का होम लोन हुआ सस्‍ता, एक साल में 9वीं बार ब्‍याज दर में की कटौती

0

नई दिल्‍ली

भले ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती नहीं की हो लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने लोन पर ब्‍याज दर कम कर दिया है.

एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी मैच्‍योरिटी अवधि के लोन पर सीमांत कोष की लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.05 फीसदी की कटौती हो गई है. इस कटौती के बाद एक साल की मैच्‍योरिटी अवधि वाले लोन का MCLR कम होकर 7.85 प्रतिशत पर आ गया है. चालू वित्त वर्ष में 9वीं बार है जब MCLR पर एसबीआई ने कैंची चलाई है. इस कटौती का मतलब ये हुआ कि आने वाले दिनों में आपको सस्‍ता होम या ऑटो लोन मिलेगा. बहरहाल, ये नयी दरें 10 फरवरी से प्रभावी हैं.

FD की ब्‍याज दर भी हुई कम

इसके साथ ही एसबीआई ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी FD की ब्‍याज दरों में भी कटौती की है. बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों की मैच्योरिटी अवधि को छोड़कर सभी तरह की एफडी की ब्‍याज दरों में कटौती की है. अब 46 से 179 दिनों की एफडी पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा.

इसी तरह 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल की कम अवधि वाले एफडी पर ब्‍याज दर 5.50 फीसदी रह गई है. वहीं बैंक ने 1 से 10 साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 0.10 फीसदी की ब्याज दर घटा दी है.अब इस एफडी पर ग्राहकों को 6 फीसदी का ब्याज मिलेगा. ये नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी होंगी.

भले ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती नहीं की हो लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने लोन पर ब्‍याज दर कम कर दिया है.

एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी मैच्‍योरिटी अवधि के लोन पर सीमांत कोष की लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.05 फीसदी की कटौती हो गई है. इस कटौती के बाद एक साल की मैच्‍योरिटी अवधि वाले लोन का MCLR कम होकर 7.85 प्रतिशत पर आ गया है. चालू वित्त वर्ष में 9वीं बार है जब MCLR पर एसबीआई ने कैंची चलाई है. इस कटौती का मतलब ये हुआ कि आने वाले दिनों में आपको सस्‍ता होम या ऑटो लोन मिलेगा. बहरहाल, ये नयी दरें 10 फरवरी से प्रभावी हैं.

FD की ब्‍याज दर भी हुई कम

इसके साथ ही एसबीआई ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी FD की ब्‍याज दरों में भी कटौती की है. बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों की मैच्योरिटी अवधि को छोड़कर सभी तरह की एफडी की ब्‍याज दरों में कटौती की है. अब 46 से 179 दिनों की एफडी पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा.

इसी तरह 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल की कम अवधि वाले एफडी पर ब्‍याज दर 5.50 फीसदी रह गई है. वहीं बैंक ने 1 से 10 साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 0.10 फीसदी की ब्याज दर घटा दी है.अब इस एफडी पर ग्राहकों को 6 फीसदी का ब्याज मिलेगा. ये नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *