टोक्यो ओलंपिक में मुस्लिमों को नमाज पढ़ने के लिए मोबाइल मस्जिद की व्यवस्था
नई दिल्ली
जापान में इस साल ओलंपिक होना है। 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक गेम्स खेले जाएंगे। इस दौरान वहां आने वाले मुस्लिम एथलीट, अधिकारी और समर्थकों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद ऑन व्हील्स की व्यवस्था की गई है।
ओलंपिक की शुरुआत से पहले निर्माणाधीन खेल गांव में प्रार्थना कक्ष उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, कुछ जगहों पर यह नहीं भी हो सकता है। जापान की राजधानी में होटल और सार्वजनिक क्षेत्रों में प्रार्थना स्थलों की कमी है। इन्हीं कारणों से मोबाइल मस्जिद की व्यवस्था की गई है। इसमें नमाज पढ़ने के लिए 48 वर्ग मीटर की जगह रहेगी।
मोबाइल मस्जिद के पिछले हिस्से को चौड़ा किया जा सकता है। इसमें नमाज से पहले हाथ-पैर धोनों के लिए नल लगे होंगे। इसे पूरा करने वाली कंपनी यासु प्रोजेक्ट के सीईओ यासुहारु इनुओ को उम्मीद है कि एथलीट और समर्थक समान रूप से ट्रक का उपयोग करेंगे।
यासुहारु इनुओ ने कहा कि मैं चाहता हूं कि एथलीट्स अपनी पूरी प्रेरणा के साथ खेल के मैदान में उतरे। इसी वजह से हमने मस्जिद ऑन व्हील्स की व्यवस्था की है। मुझे उम्मीद है कि यह इस बात की जागरूकता लाने में सफल रहेगा कि दुनिया में कई अलग-अलग लोग हैं। इससे बिना भेदभावपूर्ण, शांतिपूर्ण ओलंपिक और पैरालंपिक खेल को बढ़ावा मिलेगा। वे सभी धर्म के लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने में लगे हैं।