November 24, 2024

महाभियोग में जीत पर ट्रंप का जश्न, बोले- कुछ गलत नहीं किया पर नरक से गुजरना पड़ा

0

 
वॉशिंगटन

महाभियोग के मुकदमे में जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को वॉइट हाउस में जश्न मनाया। ट्रंप ने कैबिनेट के साथियों, रिपब्लिकन सांसदों और परिवार के साथ खुशियां साझा की। सत्ता के दुरुपयोग और कांग्रेस के कामकाज में बाधा के आरोप से मुक्त होने के एक दिन बाद ट्रंप आश्वस्त और ऊर्जावान दिखे। इस दौरान ट्रंप ने लंबे भाषण में कई भावुक बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बिना किसी गलती उन्हें नारकीय स्थिति से गुजरना पड़ा।

गुरुवार दोपहर ट्रंप ने वॉइट हाउस के ईस्ट रूम में कहा, 'हम नरक से गुजरे, अनुचित ढंग से, कुछ गलत नहीं किया था। मैंने जिंदगी में गलतियां की हैं, मैं स्वीकार करूंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'यह वास्तव में न्यूज कॉन्फ्रेंस नहीं है। यह भाषण भी नहीं है। यह कुछ नहीं है, बस एक प्रकार का जश्न है, क्योंकि हमारे पास कुछ है जिसने काम किया।'
 
एक घंटे से अधिक के भाषण में ट्रंप ने कांग्रेस के सदस्यों को योद्धा बताया। ट्रंप ने कहा, 'वे योद्धा हैं।कानूनी दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं है। यह राजनीतिक चीज है। मैंने हर बार कहा कि यह उचित नहीं है। चलिए कोर्ट चलते हैं। वे कहते हैं सर आप कोर्ट नहीं जा सकते। यह राजनीति है। हमारे साथ अविश्वनीय तरीके से गलत हुआ। '

ट्रंप ने कहा, 'आपको समझना होगा कि पहले हम रूस, रूस, रूस से गुजरे। यह सब बकवास था। फिर मुलर रिपोर्ट आया। उन्हें एक दिन बाद वापस आ जाना चाहिए था। वे दो साल बाद आए, जब जिंदगियां बर्बाद हो गईं, जब लोग दिवालिया हो गए, जब लोगों का सब धन चला गया।' ट्रंप ने आरोप लगाया कि डैमोक्रैट्स घटिया राजनेता हैं, क्योंकि उनकी नीतियां घटिया हैं, खुली सीमा, अभयारण्य शहर। राष्ट्रपति ने कहा, 'उनकी नीतियां भयंकर हैं। कौन जीत सकता है? उनकी नई नीति है टैक्स बढ़ाओ। वे टैक्स बढ़ाना चाहते हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *