कोरोना वायरस से यूपी में दहशत, मंदिर के कपाट बंद
यूपी
चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस से चीन में अब तक 563 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस की दहशत से चीन में रहने वाले अन्य देशों के लोग अपने वतन लौट रहे हैं. भारत, श्रीलंका, नेपाल समेत 23 देशों में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. जिसे लेकर सभी देशों के स्वास्थ्य मंत्रालय हाई अलर्ट हैं. कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें….
चीनी युवक को नहीं मिला होटल
कोराना वायरस के डर से केरल में चीनी युवक को होटल नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद तिरुवनंतपुरम में होटल की तलाश में आए चीनी युवक को आइसोलेशन वॉर्ड मुहैया कराया गया है. सिचुआन प्रांत के रहने वाले 27 वर्षीय युवक ने शहर के होटलों में रूम न मिलने की शिकायत की है. वह जनवरी में दिल्ली आया था.