छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त 20 से अधिक टीमें शहर में छापामारी अभियान के तहत निकली हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि जिले में तीन दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा मारकर पुलिस ने 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशा, जुआ और अड्डेबाजों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में राजधानी पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच की 12 टीम लगी थी।
उन्होंने कहा कि, रविवार को राजधानी के सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में दबिश दी और 61 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से नशे के करोबार में अंतर्राज्यीय संबंध के बारे में पूछताछ की जा रही है। दबिश के दौरान कबीरनगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को 9 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कश्मीर सिंह और अमरिक सिंह ने ये डोडा पंजाब से लाना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से थाने में पूछताछ कर रही है। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई में आरोपी अनुज मसीह, शिशिर सिंह, मोहम्मद अजहर, गोलू नायक को गिरफ्तार किया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने गजेन्द्र साहू, मोहम्मद आवेश, जयदीप घोष, थाना आजाद चौक से रुपेश राव और राज ठाकुर, आरंग से द्वारिका दास वैष्णव, मंदिर हसौद से संतोष निर्मलकर, मौदहापारा से वसीम खान और विक्की पाल, उरला से अशोक दास वैष्णव, देवेन्द्र नगर से मदन जगत को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कार्रवाई में आजाद चौक के राज ठाकुर और पुरानी बस्ती के गोलू नायक के पास से तलाशी के दौरान बटनदार चाकू बरामद हुआ है। अशोक दास वैष्णव से 1 किलो गांजा बरामद हुआ। जुआ एक्ट के तहत थाना गोलबाजार, सिविल लाईन और पण्डरी से 5 प्रकरण में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी एक्ट में सिविल लाईन, डीडी नगर और आमानाका से 5 प्रकरणों में 9 आरोपियों को, आम्र्स एक्ट में पुरानी बस्ती और तेलीबांधा से दो प्रकरण में दो अरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा राजधानी में अड्डेबाजी करने वाले 19 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें अशांति पैदा करने वाले आरोपी भी शामिल हैं। वहीं कार्रवाई अभी भी जारी है।