न्यू जीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय को 4 विकेट से हरा दिया
हैमिल्टन
टी-20 सीरीज में मिली 0-5 की एकतरफा हार से उबरते हुए मेजबान न्यू जीलैंड टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया। हैमिल्टन के सदन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर (103) की शतकीय पारी की बदौलत 347 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम ने रॉस टेलर (नाबाद 109 रन) के 21वें शतक, जबकि कप्तान टॉम लाथम (69) और हेनरी निकोल्स (78) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहाड़ सरीखे स्कोर को बौना साबित कर दिया और 6 विकेट पर 348 रन बनाते हुए 11 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। इस जीत में अहम भूमिका टेलर और लाथम के बीच हुई चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी ने निभाई। मेजबानों ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा वनडे ऑकलैंड में 8 फरवरी को होगा।
रेकॉर्ड की नजर में मैच
रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो यह भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है, जिसे न्यू जीलैंड ने हासिल किया है। इससे पहले 2019 में मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 359 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
मिडल ऑर्डर के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पहले शतक, केएल राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 347 रन बनाए। अय्यर ने अपने हुनर की बानगी एक बार फिर पेश करते हुए 107 गेंद में 103 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक है। वहीं टी20 सीरीज में ‘प्लेयर आफ द टूर्नमेंट’ रहे राहुल ने 64 गेंद में 88 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली ने 63 गेंद में 51 रन बनाए। अय्यर ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। भारत ने आखिरी दस ओवर में 96 रन बनाए।
पृथ्वी और मयंक यूं हुए आउट
इससे पहले न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टाम ब्लंडेल ने कीवी टीम में पदार्पण किया जबकि भारत ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल को पहला वनडे खेलने का मौका दिया। साव और अग्रवाल ने भारत को तेज शुरूआत दी और पहले 50 रन 48 गेंद में बने। दोनों हालांकि पांच गेंद के भीतर अपने विकेट गंवा बैठे। भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 54 रन था। साव ने कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया जबकि अग्रवाल ने टिम साउदी की गेंद पर प्वाइंट में ब्लंडेल को कैच दिया।
कोहली और अय्यर ने जोड़े 102 रन
इसके बाद कोहली और अय्यर ने बीच के ओवरों में संभलकर खेला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े। भारत के 150 रन 28वें ओवर में पूरे हुए। कोहली को ईश सोढी ने पवेलियन भेजा। इसके बावजूद भारत की रनगति कम नहीं हुई। राहुल ने अपनी पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाए। भारत की पारी हालांकि अय्यर के नाम रही जिसने पहले 50 रन 66 गेंद में बनाने के बाद खुलकर खेला और 16वें वनडे में पहला शतक बनाया।
भारत ने आखिरी 20 ओवर में बनाए 191 रन
वह साउदी का शिकार बने लेकिन उनके आउट होने के बाद राहुल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने भारत को 47वें ओवर में 300 रन के पार पहुंचाया। न्यू जीलैंड ने आखिरी 20 ओवर में 191 रन दे डाले। केदार जाधव 15 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने राहुल के साथ 27 गेंद में 55 रन जोड़े।
शार्दुल ने दिया न्यू जीलैंड को पहला झटका
जवाब में बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत लक्ष्य के मुताबिक धीमी रही। उनसे पहले 10 ओवरों में 54 रन बनाए। उसे पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में 85 रनों के टीम स्कोर पर लगा। गप्टिल को शार्दुल ठाकुर ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 32 रनों के निजी स्कोर पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराया। अभी 100 रन पूरे ही हुए थे कि नए बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल 9 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप की गेंद पर केएल राहुल के हाथों स्टंप्स आउट हो गए।
विराट कोहली की जोरदार फील्डिंग
बुमराह द्वारा किए गए 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर तेजी से रन चुराना चाहते थे, लेकिन उनके साथी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स तेज तर्रार विराट कोहली से पार नहीं पा सके। कोहली ने पहले तेज दौड़ लगाई और फिर गेंद हाथ में आते ही हवा में गोता लगाकर स्टंप्स बिखेर दिए। वह 82 गेंदों में 11 चौके की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह कीवी टीम को 171 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। हेनरी और रॉस टेलर के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई।
टेलर और लाथम ने संभाला मोर्चा
इसके बाद सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर के साथ कप्तान टॉम लाथम ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनशिप करते हुए न्यू जीलैंड को खतरे से बाहर निकाल लिया। कीवी टीम जीत के करीब थी तभी लाथम कुलदीप की गेंद पर शमी के हाथों कैच आउट हो गए। कप्तान ने 48 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद 5वें विकेट के रूप में जिमी नीशाम (9) और छठे विकेट के रूप में कोलिन डि ग्रैंडहोम (1) आउट हुए, लेकिन इससे मेजबान टीम को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। रॉस टेलर ने 84 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 109 रन बनाए, जबकि सेंटनर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।