November 24, 2024

PAK को हरा फाइनल में पहुंचा भारत, रिकॉर्ड सातवीं बार बनाई जगह

0

पोटचेफ्स्ट्रूम

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10 विकेट से धूल चटा दी है. इसी के साथ ही भारत ने पाकिस्तानी चुनौती को धवस्त करते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.

पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया. पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों को छू सके. जवाब में भारत ने आसानी से 173 का छोटा लक्ष्य हासिल कर लिया.;

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 105 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रन बनाए. पाकिस्तान के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला. दूसरा सेमीफाइनल 6 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.

इन दोनों में से जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी उसका सामना 9 फरवरी को भारत के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में होगा. भारत सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम है. यह भारत का सातवां अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल होगा. भारत ने अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान का नाम आता है. पाकिस्तान 2 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बन चुका है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 5-5 बार पहुंचे हैं.

सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली टीमें

1. भारत 7 बार (2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020)

2. ऑस्ट्रेलिया 5 बार (1988, 2002, 2010, 2012, 2018)

3. पाकिस्तान 5 बार (1988, 2004, 2006, 2010, 2014)

4. दक्षिण अफ्रीका 3 बार (2002, 2008, 2014)

पूरे टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा परफॉर्मेंस

चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. भारतीय टीम अपने ग्रुप के सभी मैच जीतकर टॉप पर रही थी. भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से मात दी. इसके बाद टीम इंडिया ने जापान को 10 विकेट से बड़ी हार दी.

आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को बारिश की रुकावट के बावजूद DLS मेथड से 44 रनों से मात दे दी. क्वार्टर फाइनल में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के बड़े दावेदार ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराकर फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. इसके बाद सेमीफाइनल में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देकर सातवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली.

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाक बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके. नौ के कुल स्कोर पर पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले मोहम्मद हुरैरा (4) और 34 के कुल स्कोर पर फहाद मुनीर (0) पवेलियन लौट लिए. दूसरे सलामी बल्लेबाज हैदर अली और कप्तान रोहेल नजीर ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को संभालने की कोशिश की.

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. 77 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाने वाले हैदर 96 के कुल स्कोर पर आउट हो गए और इसी के साथ पाकिस्तान के विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया. कप्तान 169 के कुल स्कोर पर टीम के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 102 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे.

अंत में मोहम्मद हैरिस ने 21 रन बनाकर टीम की नैया पार लगाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा आगे नहीं जा सके. भारतीय अंडर-19 टीम के लिए सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट लिए. कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के हिस्से दो-दो विकेट आए. अथर्व अंकोलकर और यशस्वी जायसवाल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *