दिव्यांग स्कूल इमलीडीही के संचालक ने मांगी सुरक्षा “थाने में बयान के बाद आरोपियों द्वारा मिल रही थी धमकी
“झूठे मामले में फ़साने व मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए बयान के बाद से ही मिल रहा दबाव”
जोगी एक्सप्रेस
रायगढ :- घरघोड़ा ब्लॉक के इमलीडीही में संचालित दिव्यांग स्कूल के दिव्यांग बच्चो के नाम से घरघोड़ा के नीरज शर्मा व कविता शर्मा द्वारा अवैध वसूली व अन्य गैर कृत्यों के शिकायत पश्चात जांच प्रक्रिया के दौरान वरुण प्रधान (स्कूल संचालक दिव्यांग स्कूल) के बयान होने के पश्चात वरुण प्रधान को झूठे प्रकरण में फ़साने ,मानहानि करने व धमकी की शिकायत व सुरक्षा प्रदान करने को लेकर स्कूल संचालक ने कलेक्टर व एसपी रायगढ को ज्ञापन दिया है ।।
वरुण प्रधान (दिव्यांग स्कूल संचालक इमलीडीही) के ज्ञापन के अनुसार कहा गया कि रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखंड के अंर्तगत ग्राम अमलीडीह में मेरे द्वारा दिव्यांग बच्चो के हितों में संचालित स्कूल के नाम से घरघोड़ा के कविता शर्मा एवं उनके पति नीरज शर्मा द्वारा शासकीय अधिकारियों, स्थानीय व्यापारियों से स्कूल के नाम पर चंदा लेकर उसका उपयोग अपने निजी स्वार्थ हेतु किये जाने की शिकायत उस्मान बेग द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियो को की गई है जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना घरघोड़ा को एवं कलेक्टर रायगढ़ द्वारा घरघोड़ा के तहसीलदार महोदय को मामले की जांच कर रिपॉर्ट मांगी गई है!
इस संबंध में स्कूल संचालक होने के नाते थाना घरघोड़ा में बुलाये जाने पर थाना प्रभारी के समक्ष अपना निष्पक्ष और सही बयान दर्ज कराया है, इस संबंध में तहसीलदार महोदय के समक्ष भी दिनाक 13 अक्टूबर को मेरा बयान दर्ज हो चुका था। इस संबंध में शिकायत दर्ज होने के पश्चात थाना घरघोड़ा में मेरे बयान होने के बाद से ही आरोपियों अपने राजनीतिक रसूख के द्वारा मुझे मानहानि का दावा करने, देख लेने की धमकी दी गयी और किसी भी झूठे मामले में फसाये जाने की साज़िश की जा रही है ताकि दबाव में में अपना निष्पक्ष एवं सत्य बयान बदल दु, एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष द्वारा मेरे चरित्र हनन करने की कोशिश भी की रही है इनके द्वारा किये जाने वाले षड़यंत्र से में भयभीत हु।और मेरे जीवन मे भी खतरा महसूश कर रहा हु। वरुण प्रधान ने पत्र के माध्यम से यह निवेदन है कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आप उचित कार्यवाही किये जाने की कृपा करते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है ।।
अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन व पुलिस द्वारा इस मामले पर क्या रुख अख्तियार किया जाता है ।