महापौर एजाज ढेबर ने दिये ठक्कर बापा वार्ड में गार्डन एवं बडी पानी टंकी बनाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देष
सफाई व्यवस्था देखकर निरंतर गुणवत्ता पूर्ण सफाई करवाने के महापौर के निर्देष
रायपुर – आज रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 1 के तहत आने वाले ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 के क्षेत्र में सघन वार्ड भ्रमण जनसमस्याओं से प्रत्यक्ष अवगत होकर व्यवस्था सुधार हेतु निर्देष देने किया।
महापौर श्री ढेबर ने एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी , ठक्कर बापा वार्ड पार्षद श्रीमती दिलेष्वरी अन्नू राम साहू, जोन 1 कमिष्नर श्री दिनेष कोसरिया, कार्यपालन अभियंता श्री सुभाष चंद्राकर, वार्डवासियों की उपस्थिति में ठक्कर बापा वार्ड का भ्रमण करते हुए वहां नाली व नाले की वर्तमान सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष जायजा लेते हुए इसी प्रकार गुणवत्ता पूर्ण सफाई निरंतरता से माॅनिटरिंग कर सुनिष्चित करवाने के निर्देष अधिकारियों को दिये।
महापौर ने ठक्कर बापा वार्ड के भ्रमण के दौरान नागरिको से चर्चा कर जनसमस्याओं की प्रत्यक्ष जानकारी ली एवं नागरिकों की मांग पर ठक्कर बापा वार्ड में खाली स्थान संरक्षित कर वहां प्रस्ताव देकर पर्यावरण सुधारने गार्डन विकास व सौंदर्यीकरण करवाने स्वीकृति लेकर जनहित में गुणवत्ता युक्त कार्य शीघ्र करवाने के निर्देष जोन 1 कमिष्नर को दिये। महापौर श्री ढेबर ने ठक्कर बापा वार्ड में पेयजल संकट को गर्मी में स्थायी रूप से दूर करने जोन से भौतिक तकनीकि सर्वे शीघ्र करवाकर रायपुर जल आवर्धन योजना के तहत उच्च स्तरीय जलागार बनाने जोन से नियमानुसार स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्राथमिकता बनाकर भिजवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।