December 14, 2025

राजभवन के स्वागत समारोह में शामिल हुए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक

0
rajbhawan me atithi

रायपुर,  जनवरी 2020/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज शाम यहां राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री धरमलाल कौशिक, सांसद श्री सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री चन्द्रशेखर साहू, श्री विक्रम उसेंडी, श्री सोहन पोटाई, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्रीमती गंगा पोटाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राजभवन के स्वागत समारोह में पहली बार खिलाड़ियों, साहित्यकारों और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

स्वागत समारोह में विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज ढेबर, मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल, पुलिस महानिदेशक श्री डी. एम. अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री सी.के. खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणुजी पिल्ले, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, जनसंपर्क विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के. आर. पिस्दा, मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह, राज्य सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल, श्री मोहन पवार, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र छाबड़ा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, पूर्व मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, पूर्व मुख्य सचिव श्री एस. के. मिश्रा, पूर्व अपर मुख्य सचिव श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, पूर्व अपर मुख्य सचिव श्री बी.के. एस. रे, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त श्री सरजियस मिंज, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री केशरीलाल वर्मा, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति श्रीमती अरूणा पल्टा, पद्मश्री से सम्मानित श्री भारती बंधु एवं श्री अनुज शर्मा, हॉकी खिलाड़ी श्रीमती नीता डूमरे, साहित्यकार श्री रमेन्द्रनाथ मिश्र उपस्थित थे। साथ ही समारोह में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्राप्त पुलिस अधिकारी, वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चे, मीडिया प्रतिनिधि, दिव्यांग बच्चे सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed