11वीं का छात्र 4 दिन से लापता, रोती मां ने कहा- नींद नहीं आती..लौट आओ बेटा!
दुर्ग
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) शहर से 11वीं क्लास का एक छात्र तकरीबन 4 दिनों से लापता (Missing) है. अभी तक पुलिस छात्र को खोज नहीं पाई है. बिहार (Bihar) के गया से भिलाई आया ये परिवार अब अपने बच्चे की खोज में भटक रहा है. जानकारी के मुताबिक, छात्र अपने स्कूल के गेट से अचानक लापता हो गया है. तो वहीं छात्र के परिजनों ने पुलिस (Police) कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए हैं. लापता युवक के भाई का कहना है कि जब इस घटना की जानकारी दी गई, तो पुलिस ने 24 घंटे इंतजार करने कहा और थाने से वापस लौटा दिया. तो वहीं लापता छात्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है.
मालूम हो कि, भिलाई से लापता हुए कक्षा 11वीं के स्कूली छात्र का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. घटना भिलाई में 21 जनवरी के सुबह की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाला स्कूली छात्र अपने दोस्त के साथ भिलाई के माॅडल टाउन से बाइक पर निकला था. स्कूल के सामने जाने के बाद बाद नवनीत की किसी दो से तीन अन्य लोगों से मुलाकात की और फिर वो गायब हो गया . तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नवनीत का कोई पता नहीं चल सका है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई भी अब तक बेहद ही धीमी चल रही है.
गौरतलब है कि नवनीत मूलतः गया बिहार का रहने वाला है जो अपने भाई के साथ माॅडल टाउन में रह रहा था. घटना के बाद नवनीत के परिजन भी भिलाई आ चुके हैं ओर उनका रो-रो कर बुरा हाल है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी अपने कलेजे के टुकड़े का कोई पता नहीं चल पाने के कारण लापता बच्चे की मां का एक-एक पल काटना मुश्किल हो गया है. लापता छात्र के भाई चर्चा के दौरान कहा कि तीन युवकों पर शक जाहिर किया है. लेकिन उनका कोई सुराग पुलिस को अब तक नहीं लगा है. इधर, एक काॅल नागपुर से आने की सूचना परिजनों ने पुलिस को बताई थी, लेकिन उसे क्राॅस कनेक्शन परिजनों ने बताया था. फिलहाल इस मामले में एएसपी रोहित झा का कहना है कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.