November 23, 2024

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ छत्तीसगढ़ी कलेवा तिहार में करेगा सहयोग

0

रायपुर। श्री दूधाधारी मठ के प्रमुख महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ. महंत रामसुंदर दास जी की अध्यक्षता में आगामी 19 फरवरी से होने वाले आयोजन *छत्तीसगढ़ी कलेवा तिहार 2020* में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के महासचिव श्री शफीक रज़ा ने सहयोग करने की पहल करते हुए *छत्तीसगढी कलेवा तिहार 2020* के कार्यालय पहुंचकर आयोजन स्थल पर आगंतुकों के लिए भेंट व पुरस्कार हेतु समिति को 500 की संख्या में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध कराया।
वसुंधरा सोसायटी की ओर से इस पहल का स्वागत करते हुए श्री शफीक रज़ा को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। संयोजक श्री आदेश ठाकुर ने कहा कि समाज के सभी वर्गों से इस कार्यक्रम के समर्थन में लोग आगे आ रहे हैं, जिससे भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन संभव होगा। समाज की सहभागिता से इस आयोजन समिति तथा समस्त सहयोगियों का मनोबल बढ़ेगा।

छत्तीसगढ़ी खानपान की वैज्ञानिक व स्वास्थ्यप्रद विशेषताओं का जिक्र करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि शरीर के लिए पुष्टिकारक छत्तीसगढ़ी व्यंजन व थाली तथा व्यंजन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी अत्यंत लाभप्रद हैं। छत्तीसगढ़ी थाली सभी होटलों में भी उपलब्ध हो सके लिए इस हेतु के लिए किया जा रहा यह प्रयास निसंदेह सराहनीय है।
इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बाडारे, माधव यादव, यदुनंदन देवांगन, पार्षद सतनाम पनाग, महेश देवांगन, राजेश लोइया, सौरभ उपाध्याय, अभिषेक चौधरी, पंडित अरुणेश कुमार शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

*छत्तीसगढ़ कलेवा तिहार -2020*
*आयोजन स्थल:* रावणभाठा मैदान,भाठागांव,
*दिनांक*
19 से 23 फरवरी
*उद्देश्य*
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन, खानपान, थाली, प्रसंस्कृत खाद्य सामग्रियों को प्रचारित करना।
*आयोजन के दौरान गतिविधियां*
✔छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों/ थालियों का स्टाल।
✔छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों का आयोजन।
✔प्रतिदिन शाम 6 बजे से संगीत संध्या ।
✔प्रतिघण्टे पुरस्कार
✔पारंपरिक व्यंजनों का निःशुल्क प्रशिक्षण।
✔ *यूट्यूब छत्तीसगढ़ी कलेवा स्टार* बनने का मौका
✔गिफ्ट वाउचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *