December 5, 2025

वाराणसी के यात्री के पास से चन्दौली में GRP ने एक करोड़ नगदी पकड़ी

0
grp_arrest_one_people_with_one_crore_rupees_1579921481.jpg

 चन्दौली 
चन्दौली के पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) में चेकिंग के दौरान जीआरपी ने शुक्रवार की देर रात एक करोड़ रुपया बरामद किया। एक यात्री ट्रॉली बैग में रुपये की खेप लेकर स्टेशन पर पहुंचा था। जीआरपी के अनुसार नगदी वाराणसी से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रही थी।  इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुलाया गया है। उन्हें रुपए सौंपकर आगे की जांच होगी। 

जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर चेकिंग के दौरान रुपया बरामद हुआ है। वाराणसी के कमच्छा का रहने वाला अमन माहेश्वरी 2 हजार, पांच सौ व सौ के नोट ट्राली बैग में भरकर पहुंचा था। पूछताछ के दौरान पता चला कि वाराणसी के रोहित जालान का रुपया पश्चिम बंगाल लेकर जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *