नृत्य समारोह मधुपूर्णम-2020 में देश भर के 300 प्रतिभागी ले रहे भाग
रायपुर
रायपुर के मुक्ताकाशी मंच महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर के आडिटोरियम में नृत्य समारोह मधुपूर्णम 2020 का आयोजन शुरू हो गया है। मधुपूर्णम का आयोजन 23 से 25 जनवरी तक संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है।
संस्कृति विभाग के संचालक श्री अनिल कुमार साहू ने आज यहां बताया कि नृत्य समारोह मधुपूर्णम 2020 का उद्घाटन 23 जनवरी को सवेरे 9 बजे किया गया। इस आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा शास्त्रीय नृत्यों एवं लोक नृत्य की प्रतियोगिता सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक दी जाएंगी। प्रतियोगिता के निर्णायकों में ओडिशा की श्रीमती सुजाता महापात्रा और श्रीमती मीरा दास, रायपुर के श्रीमती आरती सिंह, भिलाई के डॉ.जी. रतीश बाबू, सुश्री डोली उइके और सुश्री खुशी जैन एवं असम के गुहाटी से सुश्री जयश्री चौधरी शामिल है। प्रतियोगिता का आयोजन 23 जनवरी से 25 जनवरी 2020 तक प्रतिदिन सवेरे 9 बजे से शुरू होगा।