November 23, 2024

थाईलैंड मास्टर्स में साइना और श्रीकांत पर रहेगी निगाह

0

मुंबई
ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की निगाह बुधवार से शुरू हो रही थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर ओलंपिक में खेलने की उम्मीदें जिंदा रखने पर रहेगी।

पिछले साल खराब फॉर्म में जूझते रहे साइना और श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ रेस टू टोक्यो रैंकिंग में क्रमश: 22वें और 23वें स्थान पर हैं। बीडब्ल्यूएफ ओलंपिक क्वालिफिकेशन नियमों के तहत हर एकल वर्ग से सिर्फ दो खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं बशर्ते उनकी रैंकिंग 26 अप्रैल तक शीर्ष 16 में हो।

विश्व चैंपियन पीवी सिंधू छठे और बी साई प्रणीत 11वें स्थान पर हैं। सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी आठवें स्थान पर हैं। इनका ओलंपिक खेलना लगभग तय है। साइना अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क की लाइन होजमार्क के खिलाफ करेंगी जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड 4-0 है।

वहीं श्रीकांत का सामना शेसार से होगा। समीर वर्मा मलयेशिया के ली जी जिया से जबकि एचएस प्रणय की मलयेशिया के ही ल्यू डारेन से खेलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *