किरंदुल के एनएमडीसी डाउनहिल 11c प्लांट कन्वेयर बेल्ट जल जाने के कारण आग लगी आग पर काबू पाया जा रहा है
किरंदुल-दिनांक 21-01-2020 को समय लगभग 02 बजे एनएमडसी किरंदुल परियोजना के 11सी कन्वेयर बेल्ट में टी-3 मोटर रूम के पास बेल्ट में आग लग गया था। आग की सूचना परियोजना में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के फायर विंग एवं बल के अन्य सदस्य फायर टेंडर के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पूरी बहादुरी के साथ फायर फाइटिंग किया। घटना स्थल पर बचेली केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल का फायर टेंडर भी मदद हेतु पहुंचा था । आग इतना भयंकर था की कन्वेयर बेल्ट के अंदर प्रवेश करना मुशकिल हो रहा था फिर भी फायर फाइटिंग के दौरान फायर विंग के सदस्यों के साथ केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के अन्य सदस्यों ने भी अपनी जान की परवाह किये वगैर पूरी वीरता के साथ बेल्ट के अंदर प्रवेश कर आग पर काबू पाने में मदद की जिसके कारण आग पर काबू पाया गया। आग से लगभग 90 से 100 मीटर कन्वेयर बेल्ट जल गया।इसमें सी आई एस एफ के 50 जवान जिसमे 03 फायर ब्रिगेड जिसमे 02 किरंदुल तथा एक बचेली की है।फायर फाइटिंग के दौरान केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट अरविन्द कुमार सिंह, उप कमांडेंट अक्षत पटेल , सहायक कमांडेंट ऋषभ देवांगन, निरीक्षक रोशन कुमार वर्मा ,एवं निरिक्षक प्रशांत लौटे घटना स्थल पर मौजूद रहे। आग लगने का मुख्य कारण कन्वेयर बेल्ट रोटर का जाम होना बताया जा रहा है किसी भी प्रकार की हिंसा घटना नहीं है।