हमर छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री से मिले चार जिलों के पंच-सरपंच
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज यहाँ उनके निवास में सरगुजा,बलरामपुर ,सूरजपुर और जशपुर के हमर छतीसगढ़ योजना के तहत अध्यन भ्रमण पर आए 592 पंचायत प्रतिनधियो ने मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने कहा-हमर छतीसगढ़ योजना का सार पंचायत प्रतिनिधियो को छत्तीसगढ़ की जानकारी देना है। उन्होंने कहा-धान बोनस तिहार के बाद अब वनवासी क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहको को तेंदूपत्ता बोनस दिया जाएगा। उन्हें 270 करोड़ का बोनस वितरित दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चरण पादुका वितरण, उनके बच्चो के मेडिकल इंजियरिंग की की निशुल्क शिक्षा जैसे अन्य योजना चलाई जा रही है।उन्होंने कहा कि पंचायत का दायित्व है कि शासकीय योजना का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो। संस्थागत प्रसव,टीकाकरण शतप्रतिशत हो और शिक्षा की व्यवस्था भी अच्छे से हो। इस अवसर परपूर्व विधयाक श्री सिद्धनाथ पैकरा औरपंच सरपंच सहित अन्य पंचायत प्रतिनधि उपष्टित थे। मुख्यमंत्री ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।