December 5, 2025

  JE की हत्या के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन, नहीं किया काम

0
mathura_je_murder_protest_1579253647.jpg

 मथुरा 
बिजली निगम के जेई प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में बिजली कर्मियों में जबरदस्त रोष है। बिजली कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि आगरा के सेवला नैनाना जाट निवासी प्रदीप कुमार पानीगांव सबस्टेशन पर तैनात थे। गुरुवार रात करीब 9.15 बजे जब वह पानीगांव से लक्ष्मी नगर आ रहे थे, तभी मां चंद्रावलि शीतग्रह के निकट बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। इस घटना में प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के विरोध में बिजलीघर पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। बिजलीघर में कार्य बंद रहा। बिल जमा करने के सभी काउंटर बंद कर दिए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करे। बिजली कर्मियों ने कहा कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं किये जाते हम चैन से नहीं बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *