रिकॉर्ड बढ़त के बाद सेंसेक्स में आई गिरावट, 41,950 अंक के नीचे बंद
मुंबई
भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने एक बार फिर छलांग लगाकर 42,063.93 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छु लिया तो वहीं निफ्टी ने 12,385 का उच्च स्तर पार कर लिया. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 12.81 अंक (0.03%) की मामूली तेजी के साथ 41,945.37 अंक पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 3.15 अंक (0.03%) फिसलकर 12,352.35 पर रहा.
वोडाफोन 26 फीसदी लुढ़क कर बंद
कारोबार के अंत में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 26 फीसदी की गिरावट आई. इससे पहले कारोबार के दौरान शेयर 35 फीसदी तक लुढ़क गए थे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दूरसंचार कंपनियों के एजीआर (एडजेस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है. हालांकि इस बीच, कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स के सबसे अधिक बढ़त वाला शेयर भारती एयरटेल बन गया.
इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट जारी
तिमाही नतीजों के बाद से ही निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट का दौर जारी है. दरअसल, तीसरी तिमाही के दौरान बैंक का एनपीए बढ़कर 2.18 फीसदी पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 1.13 फीसदी पर था. इस वजह से शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स में बैंक के शेयर 2.46 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए. इससे पहले के दो कारोबारी दिन यानी बुधवार और गुरुवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी.
टीसीएस का मुनाफा बढ़ा
देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को दिसंबर तिमाही में 8,118 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. इस बीच, कंपनी के शेयर 0.91 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए. बता दें कि सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 8,042 करोड़ रुपये रहा था.
पिरामल एंटरप्राइजेज में 5 फीसदी की तेजी
कारोबार के अंत में पिरामल एंटरप्राइजेज में 5.18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. दरअसल, कंपनी ने अपने डिसीजन रिसोर्सेस ग्रुप (डीआरजी) कारोबार को अमेरिका की क्लैरिवेट एनालिटिक्स को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस खबर का असर शेयर पर दिखा है. पिरामल एंटरप्राइजेज ने यह सौदा 95 करोड़ डॉलर (6,745 करोड़ रुपये) में किया है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस सौदे को फरवरी 2020 के अंत तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है.