गिरावट के बाद संभल गए शेयर बाजार, वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 39% की गिरावट
मुंबई
शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला शेयर बाजारसेंसेक्स 59 अंकों की गिरावट के साथ 41873 पर खुलाथोड़ी ही देर में बाजार संभलकर हरे निशान में पहुंचावोडाफोन आइडिया के शेयर में 39 फीसदी की गिरावट
हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार लाल निशान में खुला, लेकिन बाद में बाजार में तेजी आ गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 59 अंकों की गिरावट के साथ 41,873 पर खुला. एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की वजह से वोडाफोन आइडिया के शेयर में 39 फीसदी तक की जबरदस्त गिरावट आई है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)का 50 शेयरों वाला निफ्टी 28 अंकों की गिरावट के साथ 12,328.40 पर खुला. सुबह 10.30 बजे तक सेंसेक्स 86.67अंकों की बढ़त के साथ 42,019.23 पर और निफ्टी करीब 23 अंकों की बढ़त के साथ 12,378 पर पहुंच गया था. वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 33 फीसदी की गिरावट के साथ 4 रुपये पर पहुंच गया.