आठ सोनोग्राफी संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस
रायपुर
पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक गत दिवस मुख्य चिकित्सा डिप्टी कलेक्टर पुनम शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक्ट के तहत नया पंजीयन के 11 और नवीनीकरण के 4 आवेदन को अनुमोदित किया गया। बैठक में सोनोग्राफी की 3 संस्थाओं द्वारा समय-सीमा पर नवीनीकरण नही कराये जाने के कारण पंजीयन को निरस्त किया गया। एक सोनोग्राफी सेंटर के संचालक द्वारा पंजीयन निरस्तीकरण हेतु प्राप्त आवेदन को अनुमोदन पश्चात निरस्त किया गया। एक्ट के तहत 8 सोनोग्राफी संस्थाओं के दस्तावेजों की रखरखाव में कमियॉ पायें जाने के कारण उन्हें बताओ नोटिस दिया गया। यह भी निर्णय लिया कि सोनोग्राफी संस्थाओं का नवीनीकरण के लिए आवेदन समय सीमा पर नहीं किये जाने पर उनके विरूध्द समुचित कार्यवाही की जाए।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में आयोजित इस बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल, लोक अभियोजक श्री के.के शुक्ला सहित समिति के विशेषज्ञगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।