November 23, 2024

प्लाजा के विरोध में गुरुवार को शहर के लोग सड़क पर उतर आए,जमकर की तोड़फोड़

0

राजनांदगांव
 जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के ठाकुरटोला के पास बने टोल प्लाजा के विरोध में गुरुवार को शहर के लोग सड़क पर उतर आए. टोल प्लाजा हटाने को लेकर नारेबाजी की और टोल प्लाजा में जमकर तोड़फोड़ की. घटना के वक्त शहर के  महापौर हेमा देशमुख भी मौजूद थी.

राजनांदगांव शहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम ठाकुर टोला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है. इस टोल प्लाजा के निर्माण के बाद यहां राजनांदगांव पासिंग की सीजी 8 गाड़ियों को टोल से छूट देने की बात कही गई थी. जिसके बाद यहां की गाड़ियों को टोल से राहत भी मिली. लेकिन फास्टैग आने से अब स्थानीय गाड़ियों से भी टोल वसूली की जा रही है.

जिसके विरोध में आज शहर के सभी दलों से जुड़े लोगों ने टोल प्लाजा के समीप पहुंचकर प्रदर्शन किया और इस टोल प्लाजा को यहां से हटाकर टप्पा क्षेत्र में ले जाने की बात कही. तोड़फोड़ की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है. फिर भी पुलिस के सामने ही लोग अपना गुस्सा टोल प्लाजा पर उतार रहे हैं. फिलहाल पुलिस भीड़ को हटाने का प्रयास कर रही है.

इस संबंध में राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि टोल प्लाजा में जो तोड़फोड़ हुई है वो हमने नहीं किया है. हम हिंसा के पुजारी नहीं, महात्मा गांधी को मानने वाले हैं, हम यहां शांति पूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने आए थे. हमारी मांग है कि शहर के गाड़ियों को निशुल्क किया जाए, लेकिन उनके द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना गया. इसलिए हम टोल प्लाजा के बाजू में एक एप्रोच सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *