November 23, 2024

सीएए, एनआरसी और एनपीआर का गोरख धंधा समझ आ रहा – शैलेश

0

रायपुर
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर का गोरख धंधा जनता बखूबी समझ रही है। मोदी सरकार की ओर से एनआरसी, फिर सीएए, फिर एनपीआर ये तमाम चीजें लाई जा रही हैं, जिसकी वजह से आज कई हफ्तों से पूरा देश सड़कों पर है। 90 साल के बुढ़े भी हैं और 6 महीने का बच्चा भी अपनी मां की गोद में, वो भी इस ठंड में सड़क पर है। पहली बार इस देश में समाज के हर वर्ग का व्यक्ति हो, इस सरकार के खिलाफ वो सड़कों पर निकला हुआ है क्योंकि हिंदुस्तान का संविधान, बिल्कुल खतरे में है। संविधान को बचाने के लिए आज देश की जनता सड़कों पर है।

त्रिवेदी ने कहा है कि ये आज देश में व्यवस्था है और इस संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी उन तमाम लोगों को सेल्यूट करती हैं, समर्थन करती हैं जो आज सड़कों पर कई दिनों से निकले हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने ये भी प्रस्ताव किया गया है कि बहुत सारे मुख्यमंत्रियों ने, अलग-अलग पार्टी, हमारी पार्टी और दूसरी पार्टियों ने भी, लेफ्ट पार्टी ने भी ये कहा है कि वो एनपीआर, एनआरसी, सीएए, इन तमाम चीजों को लागू नहीं करेंगे। देश की बहुत सी संस्थाओं ने, बहुत से आॅर्गनाइजेशन ने अपील भी की है हमें संविधान को बचाना है। इसलिए 23 जनवरी, जो सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है, 26 जनवरी, हमारा संविधान जिस दिन से शुरू हुआ है और 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथी है और 150 वां जयंती वर्ष भी चल रहा है, इसके साथ उनका शहीदी दिवस भी 30 जनवरी है, ये दिन कांग्रेस और विपक्षी दल मिलकर मनाएंगे और देशवासियों के साथ मिलकर इस दिन चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *