December 5, 2025

सभापति दुबे ने संभाला कामकाज

0
17-15.jpg

रायपुर
सभापति प्रमोद दुबे ने नगर निगम मुख्यालय व्हाईट हाउस के प्रथम तल पर स्थित सभापति कक्ष में पहुंचकर निगम अध्यक्ष का कामकाज संभाला। इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर ,पार्षदगण और दुबे के परिजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि वे सभापति के रूप में नगर निगम के महापौर एवं निगम नेता प्रतिपक्ष से निगम सदन को शांति पूर्ण चलाने के लिये अपने-अपने दल के सदस्य पार्षदों को सकारात्मक भाव से सुझाव देने हेतु प्रेरित करने के लिये आग्रह करेंगे। महापौर एवं विपक्ष के सदस्य पार्षद सदैव ऐसी योजना को प्राथमिकता में रखेंगे जिससे वार्डो में निवास करने वाले नागरिकों को सुविधा मिले।

सभापति ने कहा कि चूंकि रायपुर नगर निगम का सदन उच्च कोटि की चर्चा एवं सुझावों के लिये जाना जाता है इसलिए उनकी सभी पार्षदों से अपेक्षा रहेगी कि वे सदन के भीतर गरिमापूर्ण तरीके से वार्ड विकास की योजनाएं तैयार कर महापौर तथा निगम अमले द्वारा उनका पारदर्षिता से यथोचित क्रियान्वयन निर्धारित सीमा में करवाने का प्रयास करें। सभापति श्री दुबे ने कहा कि विगत 5 वर्षो के दौरान महापौर के तौर पर नगर निगम रायपुर में उनके कार्यकाल में नया बस स्टैण्ड 50 करोड़ वाली योजना, जवाहर बाजार,शास्त्री बाजार का नये स्वरूप की योजना का भूमिपूजन सहित अनेक सामुदायिक भवनों एवं बाजारों सहित महाराजबंध तालाब से पुरानी बस्ती महामाया मंदिर तक जाने वाला मार्ग पूर्णता की ओर अग्रसर है। इसे शीघ्र जनता को समर्पित करने की दिशा में महापौर श्री एजाज ढेबर तेजी से कार्य करेंगे ऐसी उनसे अपेक्षा है।

इस अवसर पर धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक रमेश वल्यार्नी, पार्षद सूर्यकांत राठौड़, अजीत कुकरेजा, अमित दास, ज्ञानेश शर्मा, सुन्दर जोगी, अमर बंसल, जितेन्द्र अग्रवाल, शीतल बोगा, पूर्व पार्षद जगदीश कलश, जगदीश आहूजा, जादूमणी जीतू भारती, निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, उपायुक्त पीआर धु्रव, निगम सचिव नेतराम चंद्राकर, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटिक, जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, चंदन शर्मा, अरूण धु्रव, अरूण साहू सहित बडी संख्या में आमजनों, निगम अधिकारियों कर्मचारियों ने बुके देकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *