November 23, 2024

फिर बड़ी नक्सली घटना, सड़क निर्माण में लगी 3 गाड़ियों को जलाया

0

बीजापुर
 छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में नक्सलियों ने की आगजनी कर दी है. बताया जा रहा है कि सभी गाड़ियां सड़क निर्माण कार्य में लगी थी. सभी गाड़ियां एक निजी कंपनी की बताई जा रही है. फिलहाल गाड़ी के चालक और परिचालक सुरक्षित हैं. किसी भी तरह की जनहानि की जानकारी फिलहालनहीं मिली है. कुटरू थाना क्षेत्र के मंडीमरका गांव की ये पूरी घटना है. एसपी दिव्यांग पटेल ने इस घटना की पुष्टी की है.

तीन गाड़ियों में लगाई आग

मिली जानकारी के मुताबिक,  कुटरू थाना क्षेत्र में पीएमजीएसवाय के तहत सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है. बुधवार दोपहर कुछ बंदूकधारी नक्सली मंडीमरका गांव पहुंचे और सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में आगजनी कर दी. घटना में एक जेसीबी मशीन, एक पोकलेन और एक ग्रेडर मशीन जलकर पूरी तरह खाक को हो गई है. फिलहाल गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.

पहले भी की थी वारदात

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में होने वाले पंचायत चुनाव से ठीक पहले अपनी मौजूदगी दर्ज कराने नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ट्रैक्टर सहित 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के लिए गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर को नक्सली अपने साथ घने जंगल ले गए थे. चेरपाल इलाके में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *