नेशनल कॉन्फ्रेंस में अंबेडकर अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग को मिले 6 पुरस्कार
रायपुर
पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के बाल्य एवं शिशु रोग विभाग को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बाल्य व शिशु स्वास्थ्य तथा मातृत्व देखभाल व जागरूकता के लिय नेशनल केटेगरी में छह पुरस्कार प्राप्त हुये हैं।
पीडियाट्रिक विभाग को ये पुरस्कार क्षेत्रीय स्तर पर स्तनपान जागरूकता सप्ताह, आॅटिज्म डिसएबिलिटी, गर्ल चाइल्ड न्युट्रिशियन तथा डाऊन सिंड्रोम जैसी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर जनजागरूकता लाने तथा स्कूलों में जाकर शिशु, बाल्य, किशोर व मातृत्व स्वास्थ्य के प्रति काम करने के लिये मिला है। ये सभी पुरस्कार मेडिकल कॉलेज की शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. शारजा फूलझेले के नेतृत्व में प्राप्त हुए हैं।
शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. शारजा फूलझेले ने बताया कि इंदौर में गत दिनों 9 से 12 जनवरी को इंडियन एकेडमी आॅफ पीडियाट्रिक्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम पेडिकॉन 2020 में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बकुल पारीक द्वारा छत्तीसगढ़ चैप्टर को छह केटेगरी में पुरस्कृत किया। इंडियन एकेडमी आॅफ पीडियाट्रिक्स छग चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. शारजा फुलझेले के साथ 40 डॉक्टरों की टीम कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई जहां डॉक्टरों ने रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किया। मेडिकल कॉलेज के टीचर्स एसोसिएशन ने इस उपलब्धि पर पीडियाट्रिक विभाग को बधाई दी है।
इन केटेगरी में मिला प्रथम पुरस्कार
- बेस्ट ब्रांच अवार्ड
- वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग वीक
- ओ. आर. एस. वीक
- आॅटिज्म अवेयरनेस वीक
- वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे
- आईएपी चेरिटी डे