थाना प्रभारी ने जनता से की अपील संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को दें, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे :सिंह
जोगी एक्सप्रेस
हमर पुलिस हमर संग
भंवरपुर, अनुराग नायक ,भंवरपुर पुलिस चौकी प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने कहा कि संदिग्ध लोगों और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में देकर लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक शाखा भंवरपुर के आसपास पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. चौकी प्रभारी सिंह ने किसानों से अपील की है कि किसान बैंक से बोनस की राशि निकालने के बाद कहीं चाय नास्ता या पान खाने न रुकें बल्कि सीधे घर जाएं. साथ ही यदि रास्ते में कोई आपको आपका पैसा गिरने की बात कहे या अजनबी व्यक्ति द्वारा लिफ्ट मांगा जाता है तो न रुकें यह चोरों द्वारा बुना गया जाल भी हो सकता है, और आपको अपनी खून पसीने की कमाई गंवाना पड़ सकता है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार संदिग्ध लोगों और गतिविधियों पर पुलिस की नजर है तथा पुलिस लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. तथा समय समय पर हमर पुलिस हमर संग जैसे आयोजन के माध्यम से जन जागरुकता के लिए प्रयास किया जाता है.