सीएम डॉ रमन के जन्म दिवस पर भाजयुमो का निःशुल्क स्वास्थ शिविर
रायपुर । छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री युवाओं के प्रेरणास्त्रोत चाउर वाले बाबा डॉक्टर साहब सीएम रमन सिंह आज 65 साल के हो गए। भारतीय जनता युवा मोर्चा राजधानी रायपुर के कार्यकर्ता यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर राजधानी के विभिन्न स्थानो पर स्वास्थ शिविर लगा अपने मुखिया का जन्म दिवस जनसद्भावना के रूप में मना रही है।
भाजयुमो राजधानी रायपुर के जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि छात्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से हम युवाओं को प्रेरणा मिलती है उन्होंने ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में चिकित्सकों के अभाव को अनुभव किया था. उन्होंने रायपुर के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में प्रवेश लिया और 1975 में आयुर्वेदिक मेडिसिन में बीएएमएस की उपाधि प्राप्त की उन दिनों शहरों में भी चिकित्सकों की खूब मांग थी और ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले युवा चिकित्सक भी नगरों में ही रहना पसंद करते थे. संचार के साधनों से कटे हुए गांवों में रहना उन्हें कष्टप्रद लगता था, ऐसे में 23 वर्ष के युवा डॉ. रमन सिंह ने कस्बे में ही प्रेक्टिस शुरू की. चुंकि वे नाम मात्र की फीस लेते थे और गरीबों का उपचार निःशुल्क करते थे इसलिए वह गरीबों के डॉक्टर के रूप में लोकप्रिय रहे. इसी से प्रेरणा लेकर भाजयुमो ने निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आज आयोजन किया है।
भाजयुमो के मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि भाजयुमो रायपुर द्वारा आज 15 अक्टूबर सीएम डॉ. रमन सिंह के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न मंडलों में निःशुल्क स्वस्थ शिविर लगाया गया है जिसमे तेलीबांधा मंडल के कांशीरामनगर मोचिपारा स्कूल,
सिविल लाइन के गुरमुख नगर,
रामसागरपारा के कर्मा चौक राम नगर, गुढ़ियारीे के खमतराई क्षेत्र में पहुंच जनसामान्य निशुल्क स्वस्थ परीक्षण करवा निःशुल्क दवा प्राप्त कर सकते है।
साभार :मिडिया पैशन